अकबरपुर.
सरकारी स्कूलों में दो से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी है. इस दौरान स्कूलों में कक्षाएं स्थगित हैं. इस दौरान छात्र और शिक्षक स्कूल नहीं आयेंगे, लेकिन प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन स्कूल आना हो रहा है. प्रधानाध्यापक प्रतिदिन स्कूल अवधि में आकर इंटर में नामांकन का कार्य का निबटारा कर रहे है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय राजधर्म राजवंशी ने कहा कि कभी-कभी विभागीय स्तर पर स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी होता रहता है. इस वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल आने के लिए निर्देशित किया गया है. कार्य अधिक होगा प्रधानाध्यापक सहायता के लिए विशेष परिस्थिति में शिक्षक को बुला सकते हैं. इंटर का नामांकन 4 से 28 जून तक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है