ePaper

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली प्रभातफेरी

13 Aug, 2025 6:29 pm
विज्ञापन
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली प्रभातफेरी

छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया हिस्सा

विज्ञापन

छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, रोह. रोह प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक शामिल हुए. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय रोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रोह एवं मध्य विद्यालय रोह के बच्चों ने तिरंगे के साथ प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान मध्य विद्यालय रोह के प्रधानाध्यापक जमशेद मेहंदी काजमी, वार्डन कंचन कुमारी, गीता कुमारी, कुमार देवेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे. इंटर विद्यालय सिउर, ओहारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शिखरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिखरपुर, रुक्खी, बलियारी, नजरडीह, कुंज, प्राथमिक विद्यालय कुंजैला, रोह हिन्दी बालक समेत अन्य विद्यालयों में प्रभातफेरी, तिरंगा राखी प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली एवं तिरंगा क्विज का आयोजन किया गया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र अंतर्गत गली-मुहल्लों में घूम कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की. साथ ही घर-घर तिरंगा लगायेंगे, वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि के नारे लगाये. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देना हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देना और लोगों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जगाना है. एकता और अखंडता को बढ़ावा देना यह कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है. इस कार्यक्रम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हुई. उन्होंने तिरंगे के महत्व को समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT SAURABH

लेखक के बारे में

By AMIT SAURABH

AMIT SAURABH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें