10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं से ग्रामीणों को मिलेगा सुरक्षा कवच : अग्रणी जिला प्रबंधक

NAWADA NEWS.पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का लाभ तेजी से ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए 31 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं,

प्रतिनिधि, नवादा नगर

पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं का लाभ तेजी से ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए 31 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 18 से 50 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं. इसमें साधारण मृत्यु की स्थिति में परिजनों को दो लाख रुपये का लाभ दिया जाता है. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर उपलब्ध है, जिसके अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांगता होने पर दो लाख रुपये व आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है. मनीष कुमार ने आगे कहा कि अटल पेंशन योजना भी ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है. इसमें 18 से 40 वर्ष तक के लोग नामांकन करा सकते हैं. योजना में शामिल व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. शिविरों के माध्यम से बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रह जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel