20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

नवादा न्यूज : 400 मीटर दौड़ में श्रुति कुमारी व संतोष रहे अव्वल

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा न्यूज : 400 मीटर दौड़ में श्रुति कुमारी व संतोष रहे अव्वल

नवादा कार्यालय.

बिहार दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिर्जापुर के कृष्ण प्रसाद खेल मैदान में किया गया. महिला वर्ग के 400 मीटर दौड़ में श्रुति कुमारी प्रथम स्थान, सुरभि कुमारी द्वितीय स्थान, मनीषा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, हाई जंप में काजल कुमारी प्रथम स्थान, काजल कुमारी 2 द्वितीय स्थान, सुषमा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.. महिला वर्ग की लंबी कूद में ट्विंकल कुमारी प्रथम स्थान, वैशाली कुमारी द्वितीय स्थान, ज्योति एवं विभा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं. गोला फेंक में मनीषा कुमारी प्रथम स्थान, काजल कुमारी द्वितीय स्थान, दौलती कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में 400 मीटर दौड़ में संतोष कुमार प्रथम स्थान, आशीष कुमार द्वितीय स्थान, रोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में संतोष कुमार प्रथम स्थान, रौशन कुमार द्वितीय स्थान, अफरोज आलम तृतीय स्थान पर रहे. हाइ जंप में नीतीश कुमार प्रथम स्थान, संतोष कुमार द्वितीय स्थान और सनी राज तृतीय स्थान पर रहे.. गोला फेंक में सचिन कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, सोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विक्रम कुमार, कीर्ति डिफेंस अकादमी के कोच कीर्ति रंजन, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राहुल कुमार आदि ने कराया. पुरस्कार वितरण में अतिथि के रूप में पीएमसीएच पटना के डॉ राघव राज, ऑडियोलॉजिस्ट अजीत शंकर सिंह, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार, प्रेम शंकर कुमार आदि लोग संयुक्त रूप से सभी विजेता व उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel