रोह.
लगातार हो रही बारिश से रोह पीएचसी परिसर जलमग्न हो गया है. इसके कारण मरीज व स्वास्थ्यकर्मियों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. पीएचसी में जलजमाव संकट पर चिंता जताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बारिश अभी शुरू ही हुई है और पीएचसी परिसर जलजमाव से झील में तब्दील हो गया है. पीएचसी परिसर में पानी जमा होने के कारण मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. साथ ही संक्रमण का खतरा भी है. जलजमाव के कारण मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं. जलजमाव के कारण परिसर में गंदगी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. यह समस्या मानसून के दौरान और भी बढ़ जाती है.रोह पीएचसी परिसर से जल निकासी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि यहां इलाज करवाने पहुंचने वाले लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

