अकबरपुर.
प्रखंड के फतेहपुर पावर सब स्टेशन से मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से करीब 11:00 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण सुबह के दिनचर्या का काम लोग नहीं कर पाये, तो परेशानी बढ़ गयी. इस घटना को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार से जब बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि फतेहपुर पावर स्टेशन में नवादा पावरग्रिड से लाइन की सप्लाइ होती है. नवादा पावर ग्रिड से फतेहपुर पावर सबस्टेशन तक करीब 15 किलोमीटर तक 33 लाइन सप्लाइ होती है. इसी तार में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बंद हो गयी. विद्युत सप्लाइ करने के लिए बिजली मिस्त्री के द्वारा पेट्रोलिंग करवानी पड़ती है, तब जाकर फॉल्ट का पता चलता है. इसके बाद मरम्मत करते हुए विद्युत सप्लाइ की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है