लाइसेंस प्रतिमा विसर्जन तक मान्य होगा – एसडीओ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश प्रतिनिधि, रजौली. दुर्गा पूजा को लेकर रजौली थाना परिसर में रविवार को एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ गुलशन कुमार, सीओ गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत पूजा समितियों के आयोजक और स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य शारदीय नवरात्र के दौरान शांति और सद्भाव बनाये रखते हुए पूजा-अर्चना कराना है. एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने सभी आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि पूजा को भाईचारे के साथ संपन्न कराया जाये. उन्होंने पूजा पंडालों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिनमें 100 फीसदी लाइसेंस लेना अनिवार्य है. यह लाइसेंस पूजा शुरू होने से लेकर विसर्जन तक मान्य होगा. एसडीओ ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन, फायर सेफ्टी उपकरण और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंडालों में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने का निर्देश दिया गया है. विसर्जन के लिए पहले से निर्धारित मार्गों का ही उपयोग किया जायेगा, जिसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा. एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जायेगी. सभी पदाधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रवींद्र कुमार उर्फ बबलू यादव, रजौली पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, जगदीश यादव, टूटू राय, कुंदन कुमार समेत पूजा समितियों के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

