7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुअरलेटी व परतौनिया में खुली जनवितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीणों में खुशी

NAWADA NEWS.प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जंगली क्षेत्र में बसे सुअरलेटी व परतौनिया गांव के ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने जंगली क्षेत्र में ही दो स्थानों पर जन वितरण प्रणाली की दुकान का शुभारंभ किया है.

जिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण कर लोगों को दिया था आश्वासन

प्रतिनिधि, रजौली

प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जंगली क्षेत्र में बसे सुअरलेटी व परतौनिया गांव के ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने जंगली क्षेत्र में ही दो स्थानों पर जन वितरण प्रणाली की दुकान का शुभारंभ किया है. इससे फुलवरिया डैम पार बसे ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली है. इसके पूर्व सुदरवर्ती जंगली क्षेत्र के ग्रामीणों को 20 किलोमीटर दूर हरदिया गांव आकर राशन लेना पड़ता था, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी. बीते महीने जिलाधिकारी रवि प्रकाश के चोरडीहा आगमन पर वहां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया था कि हम लोगों को राशन के लिए 20 किलोमीटर दूर हरदिया जाना पड़ता है. उस दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तब डीएम रवि प्रकाश ने ग्रामीणों से कहा था कि बहुत जल्द ही आप लोगों को सुगमता पूर्वक राशन उपलब्ध कराया जायेगा. इसी कड़ी में सितंबर के पहले सप्ताह में जंगली क्षेत्र के दो स्थानों पर जनवितरण दुकान का शुभारंभ कर लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. जंगली क्षेत्र में राशन मिलने से ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल था, विशेष कर महिलाएं इस कार्य से काफी खुश नजर आ रही थी, क्योंकि अब उन्हें राशन के लिए बच्चों को छोड़ भटकना नहीं पड़ेगा. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जंगली क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है और इसी कड़ी में जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सुदूरवर्ती और जंगली क्षेत्र स्थित सुअरलेटी और परतौनिया में राशन दुकान का शुभारंभ कर ग्रामीणों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर संचालक चंदन कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel