राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और सही तरीके से फहराने के नियमों की दी जानकारी प्रतिनिधि, हिसुआ. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में एनसीसी कैडेट ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर देशभक्ति दिखायी. आयोजन इंटर विद्यालय हिसुआ की एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में हुआ. कैडेटों ने तिरंगा यात्रा, प्रभातफेरी, जन जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी. एनसीसी अधिकारी मधुकांत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना है. कैडेटों ने घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किया और लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान कैडेटों ने देश भक्ति गीतों व नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया. मौके पर बीडीओ देवानंद सिंह ने बताया कि 18 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में सेवा देने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी का पद संभाल रहा हूं. उन्होंने कैडेटों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाते हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 100 एनसीसी कैडेट, स्थानीय नागरिक, बच्चे, बुजुर्ग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान वातावरण देश प्रेम के रंग में रंग गया था और अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली. उन्हें कई प्रतिभागियों में भागीदारी को लेकर प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

