35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नवादा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान में 34 गिरफ्तार

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर हुई कार्रवाई, 10 हजार का जुर्माना वसुला

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा कार्यालय. नवादा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इससे ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. इस दौरान 34 लोगों को बिना टिकट के पकड़ा गया. किऊल स्टेशन के टिकट चेकर की टीम सीआइपी श्रीदेव के नेतृत्व में यह अभियान चलाया. अचानक चलाये गये टिकट जांच अभियान से लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गयी. स्टेशन पर के दोनो प्लेटफार्म पर यह अभियान चला. स्टेशन पर टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यह अभियान लगातार चलाना चाहिए, क्योंकि दिखावे के लिए कुछ समय के लिए केवल ट्रेन के यात्रियों के टिकट की जांच का कोई औचित्य नहीं है. नवादा रेलवे स्टेशन पर लगातार टिकट जांच का अभियान चलना चाहिए. साथ ही स्थायी टीटी नवादा स्टेशन पर बहाल हो. साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए. फिलहाल स्टेशन पर बैठना तो दूर खडा होने का भी साधन नहीं है. ऐसी स्थिति में टिकट जांच का दिखावा उचित नहीं है. गया हावड़ा एक्सप्रेस से सुबह की गाड़ी से किऊल से आये और नवादा रेलवे स्टेशन पर कुछ घंटे टिकट जांच का अभियान चलाया गया. मुख्य टिकट निरीक्षक श्री देव के नेतृत्व में आयी टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर रहे सभी लोगों के यात्रा टिकट के साथ ही प्लेटफाॅर्म टिकट की भी जांच की. मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. लोग जरूरी टिकट लेकर ही यात्रा करें. टिकट जांच टीम दोपहर हो गया हावड़ा एक्सप्रेस से ही वापस किऊल लौट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel