23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धारदार हथियार से ओझा की हत्या

रात में घर से निकले, सुबह बधार में मिला शव

रात में घर से निकले, सुबह बधार में मिला शव

समरैठा गांव की घटना, पुलिस कर रही जांच

प्रतिनिधि, रोह.

रोह थाना क्षेत्र के समरैठा गांव में सोमवार की देर रात 45 वर्षीय ह्रदय राजवंशी की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गयी. मृतक का शव मंगलवार की सुबह गांव से पश्चिम दिशा के बधार में खून से लथपथ मिला. शव को मृतक के छोटे भाई ने सुबह शौच जाने के क्रम में देखा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष शिवनाथ सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल टीम को घटनास्थल पर जांच करने के लिए सूचना दी गयी. प्राथमिक जांच में सामने आया कि धारदार हथियार से हत्या की गयी है. शरीर में गर्दन व छाती आदि कई जगह काटा गया है. परिजन का कहना है कि किसी ने मोबाइल पर फोन कर आठ बजे रात में बुलाया था. घर वापस नहीं लौटने के बाद रात में ही काफी खोजबीन की गयी. अततः सुबह में शव मिला. पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझा ली जायेगी. इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा. ह्रदय राजवंशी एक ग्रामीण ओझा थे. गांव में झाड़ फूंक किया करते थे. रात में घर से निकले थे. सुबह हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे. परिजनों ने बताया कि उनका किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्या का कारण अबतक साफ नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel