रजौली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के खिलाफ की टिप्पणी के विरोध में एनडीए की गुरुवार को बंद में जदयू के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे. जदयू के एमएलसी प्रतिनिधि और जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना के नेतृत्व में रजौली में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी आपातकालीन सेवा या जरूरतमंद व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, अनिल प्रसाद दांगी, अजय सिंह, अरुण चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार, मंटू सिंह, अजय प्रसाद, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अवधेश पांडेय, विक्रम मोदी, मो. साजिद, विनोद साव, जितेंद्र कश्यप और अजय यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

