नवादा न्यूज : माता के प्रति नाचते-झूमते भक्तों में दिखी अटूट भक्ति
नवादा नगर.
शहर में चैत्र कृष्ण अष्टमी के अवसर पर मां मथुरासिनी महोत्सव श्रद्धा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ. माहुरी समाज की ओर से दो दिवसीय महोत्सव शनिवार को पूजा-अर्चना से शुरू होकर रविवार को शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिये. सुबह मिर्जापुर स्थित माहुरी सेवा सदन से मां मथुरासिनी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पहले विशेष पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा-भक्ति के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. महिलाओं व पुरुषों के साथ पीले वस्त्र में समाज से जुड़े युवा पारंपरिक ढोल बाजे तथा डीजे एवं पंजाबी भांगड़ा के साथ उत्सवी माहौल में जमकर नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. समाज के श्रद्धालु लाल व पीले रंग के वस्त्रों व अन्य आकर्षक परिधानों में सज-धज कर हाथों में पीले रंग का पताका लेकर अपनी कुलदेवी के जयकारे लगाते झूमते नजर आये. शोभायात्रा में मां मथुरासिनी के रूप में सजी बच्ची की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा पंपू कल रोड, कदमकुआं चौक, सोनार पट्टी रोड, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड होते मिर्जापुर स्थित माहुरी सेवा सदन पहुंचकर समाप्त हुई.विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे आयोजित
शोभायात्रा मिर्जापुर माहुरी सेवा सदन पहुंची, जहां विशेष पूजा-अर्चना, हवन व आरती का आयोजन किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे व देर शाम तक जागरण का आयोजन किया गया. बताया गया कि दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन शोभायात्रा के साथ आज संपन्न माहुरी सेवा सदन में भंडारे के साथ संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें समाज के लोगों ने भाग लेकर एक से एक कला का प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद रूपेश कुमार कारू, रिंकी देवी, समाज सेवी श्रवण कुमार लोहानी, पूनम लोहानी, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सेठ, संजय कुमार मुन्ना, रंजीत कुमार, अशोक कुमार पिंटू, कुंदन कुमार, पुनीत कुमार, धीरज लोहानी, राजू बरबिगहिया, राहुल कुमार, संजीत कुमार, वेद प्रकाश, महिला कार्यकर्ता में खुशबू भदानी, भारती भदानी, ज्योतिका कुमारी, रेखा भदानी, मनीषा लोहानी, विनिता कुमारी, सुकृति, वंदना, रचना, निशि भदानी, रागनी, रजनी, प्रियांशी इत्यादि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है