28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव-2024: विवेक ठाकुर और श्रवण कुशवाहा समेत इन 17 प्रत्याशियों ने अन्तिम दिन किया नामांंकन

लोकसभा चुनाव-2024 नवादा में नामांकन करने के लिए सुबह से ही समर्थक और प्रत्याशियों की भीड़ समाहरणालय परिसर के पास पहुंचने लगी थी. नामांकन के आखिरी दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा.

लोकसभा चुनाव-2024 के शंखनाद के बाद से ही चुनावी प्रक्रिया जारी है. 20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन को लेकर इंतजार हो रहा था. होलिका दहन के बाद 28 मार्च को नामांकन करने के लिए सुबह से ही समर्थक और प्रत्याशियों की भीड़ समाहरणालय परिसर के पास दिखने लगी. नामांकन के आखिरी दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. इस बीच नामांकन के लिए लोग प्रत्याशी समाहरणालय परिसर पहुंचे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने वाले प्रमुख नाम में एनडीए से भाजपा के उम्मीदवार विवेक ठाकुर, महागठबंधन से राजद के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा प्रमुख रहे. इसके अलावा राजद से बागी हुए प्रदेश के महासचिव रहे विनोद यादव, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह नामांकन करने के लिए भारी समर्थकों के साथ पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के अलावे पार्टी से जुड़े कई प्रमुख लोग नामांकन के दौरान मौजूद रहे.

राजद प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, पूर्व मंत्री शमीम मंसूरी, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, प्रदेश के नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष उदय यादव आदि शामिल रहे. राजद से बागी हुए नेता विनोद यादव के नामांकन के दौरान राजद के विधायक प्रकाश वीर, निर्दलीय विधान पार्षद अशोक यादव, जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी के अलावा सैकड़ों समर्थक शामिल रहे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुंजन सिंह ने नामांकन कराया. मौके पर सिद्धार्थ कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.


 नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम देखने को मिला. समाहरणालय गेट के 200 मीटर के दायरे में किसी भी अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिलाया गया. नामांकन के दौरान हालांकि प्रत्याशियों को काफी समय लग रहा था. कई प्रत्याशी अपने दस्तावेजों को ठीक करने के लिए भी भागते दौड़ते दिखे.

नियमों की दी गई जानकारी:
नामांकन के बाद प्रत्याशियों को आचार संहिता संबंधित जानकारी और आय व्यय का हिसाब रखने के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराये गये. निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन कोई भी प्रत्याशी नहीं करें. अन्यथा आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

समर्थकों की भीड़ के कारण शहर रहा अस्त-व्यस्त
नामांकन के दौरान बड़ी भीड़ के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त रहा. सभी सड़कों पर गाड़ियों का काफिला देखने को मिला जहां तहां खड़ी गाड़ियों से लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें…

चुनावी रंग में रंगा जमुई, आखिरी दिन भारी गहमा-गहमी के बीच 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें