कौआकोल. निर्वाचन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कौआकोल प्रखंड के दो शिक्षकों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरावरडीह में कार्यरत शिक्षक जयप्रकाश मेहता और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडेयगंगौट में कार्यरत शिक्षक गोपाल कुमार सिन्हा को डीडीसी ने बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. उन्हें यह सम्मान बिहार विधानसभा निर्वाचन- 2025 में सराहनीय कार्य करने पर 238 गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका रानी ने दिया है. दोनों शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

