30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा को मिली बड़ी सौगात, छह करोड़ की लागत से बनेगा नया इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन

Nawada Electrical Substation: नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में बिजली की आपूर्ति, ओवरलोडिंग और बार-बार कटौती की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. कुलना पंचायत के नाद गांव में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से एक नया 33/11 केवीए का इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन बनने जा रहा है.

Nawada Electrical Substation: नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड में बिजली से जुड़ी परेशानियों का जल्द ही समाधान होने वाला है. कुलना पंचायत के नाद गांव में एक नया इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन (33/11 केवीए) बनाया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ रुपये होगी. यह सबस्टेशन पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत बनाया जा रहा है. इससे इलाके के लोगों को बार-बार बिजली कटना, ओवरलोडिंग, लो वोल्टेज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. ऊर्जा मंत्री को इसका प्रस्ताव हिसुआ की विधायक नीतू सिंह ने भेजा था. जमीन की पहचान भी हो चुकी है और प्रशासन ने इसे बिजली विभाग को सौंप दिया है.

हजारों लोगों की परेशानी होगी कम

इस सबस्टेशन के बनने से लगभग 20,000 उपभोक्ताओं को लगातार और बेहतर बिजली मिल सकेगी. अभी तक यह क्षेत्र फतेहपुर और नेमदारगंज फीडरों पर निर्भर है, जिन पर पहले से ही ज्यादा लोड है. ऐसे में नई व्यवस्था से बिजली सप्लाई में सुधार आएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

किसानों के लिए अच्छी खबर

इस सबस्टेशन से कुलना, नाद, कुसुम्हार, पचरुखी, लोदीपुर और बुधुआ जैसे इलाकों को बिजली मिलेगी. इससे किसानों को सिंचाई के लिए अब पर्याप्त बिजली मिल सकेगी, जिससे फसल उत्पादन भी बढ़ेगा. गर्मी के मौसम में बार-बार ट्रांसफॉर्मर फुंकने की जो समस्या होती है, वह भी इस नए सबस्टेशन की वजह से काफी कम हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel