पांचूगढ़ दलित टोले में डायन का आरोप लगाकर भीड़ ने क्रूरता की सारी हदें पार कीं, पत्नी गंभीर दंपती को अर्द्धनग्न किया, सिर मुंडवा कर चूना लगाया, फिर जूते-चप्पल की माला पहना मुहल्ले में घुमाया मंगलवार की रात मारपीट की घटना के समय 112 पुलिस पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई वापस चली गयी फोटो कैप्शन- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ के पांचूगढ़ दलित टोला (वार्ड-05) में डायन का आरोप लगाकर भीड़ ने बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसकी पत्नी को बुरी तरह जख्मी कर दिया. मृतक की पहचान पांचूगढ़ दलित टोला के स्वर्गीय मुंशी मांझी के बेटे 55 वर्षीय गया मांझी के रूप में हुई है. इस घटना में गया मांझी की पत्नी समुद्री देवी बुरी तरह से जख्मी है. मॉबलिंचिंग की इस घटना में भीड़ ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. मारपीट के दौरान पति-पत्नी को अर्द्धनग्न कर दिया. दोनों के सिर मुंडवा दिये. चूना लगाया, फिर जूते-चप्पल की माला पहना कर मुहल्ले में घुमाया. इतना ही नहीं, गया मांझी की मौत के बाद उसके शव के साथ पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. इस घटना में पुलिस की भी लापरवाही सामने आ रही है. विवाद पहले से ही चल रहा था और मंगलवार की रात ही कुछ लोगों ने इस संबंध में डायल 112 पुलिस को जानकारी दी गयी थी. लेकिन, स्थल पर पहुंचने के बावजूद पुलिस कार्रवाई के बिना ही लौट गयी. कारण यह बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस को आगे जाने से रोक दिया. लेकिन, 112 पुलिस ने इसकी सूचना थाने को भी नहीं दी. जानकारी के अनुसार, सूचना के बावजूद पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से उपद्रवियों का मनोबल बढ़ गया. नतीजा यह रहा भीड़ ने मारपीट और प्रताड़ित करने की सारी हदें पार कर दीं और गया मांझी की मौत हो गयी. मारपीट से पत्नी समु्द्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. बुधवार की सुबह सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष रूपा कुमारी, एसआइ अरविंद कुमार सुमन, विनोद कुमार सहित पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और गया प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर उसकी पत्नी को इलाज के लिए हिसुआ अस्पताल ले गयी. जहां इलाज चल रहा है. घटना की जांच और पूछताछ करने एसपी अभिनव धीमान भी पहुंचे. एसआइ रूपा कुमारी ने बताया कि डायन बताकर मॉबलिंचिंग की घटना हुई है. मुहल्लेवासियों ने मारपीट की. पति के साथ महिला को जिंदा जलाने का प्रयास था. शव और उसकी पत्नी को बदहाल हालत में टोले से बाहर श्मशान घाट मराड़ी पर की ओर जाने वाले पथ से बरामद किया गया. पुलिस ने जांच और धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

