ePaper

रोह में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, शव जलाकर साक्ष्य मिटाने की आशंका

23 Jan, 2026 7:52 pm
विज्ञापन
रोह में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, शव जलाकर साक्ष्य मिटाने की आशंका

NAWADA NEWS.रोह थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ अशोक मिस्त्री की गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बधार में तेज हथियार से हत्या कर शव को जला दिया. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

विज्ञापन

बधार में जले शव के अवशेष मिलने से इलाके में दहशतएफएसएल टीम जांच में जुटी, पुलिस हर बिंदु से कर रही पड़ताल

10 वर्षों से कोसी गांव में प्रैक्टिस करते थे अशोक कुमार

प्रतिनिधि, रोह

रोह थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ अशोक मिस्त्री की गुरुवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बधार में तेज हथियार से हत्या कर शव को जला दिया. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. शुक्रवार की सुबह बधार में जले शव के अवशेष मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और हड़कंप मच गया. मृतक पेशे से ग्रामीण चिकित्सक थे. वे पिछले 10 वर्षों से कोसी गांव में प्रैक्टिशनर के रूप में कार्यरत थे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अशोक कुमार सुलझे हुए व्यक्ति थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. जरूरतमंदों की मदद और लोगों के इलाज के कारण उनकी अच्छी पहचान थी. उनकी हत्या से लोग स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की रात वे किसी काम से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान बधार में शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये.

सूचना मिलते ही रोह थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाये. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये. साथ ही खोजी कुत्तों की मदद से आसपास के क्षेत्रों की जांच की गयी, ताकि अपराधियों के भागने की दिशा और अन्य सुराग मिल सकें. घटनास्थल पर डीएसपी हुलास कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार और रोह थानाध्यक्ष रंजन कुमार भी पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

तेज हथियार से हत्या की आशंका

प्रारंभिक जांच में तेज हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की संभावना भी सामने आ रही है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ पुरानी रंजिश, विवाद और अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT SAURABH

लेखक के बारे में

By AMIT SAURABH

AMIT SAURABH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें