चुनाव से पहले चार थानाध्यक्षों सहित दो सर्किल इंस्पेक्टर की हुई पदस्थापना प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मगध प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह की निर्देश पर एसपी अभिनव धीमान ने रिक्त पड़े सर्किल इंस्पेक्टर सहित चार थानाध्यक्षों के तबादला का आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार अब्दुल गफ्फार की डीएसपी में प्रमोशन के बाद रजौली व हिसुआ में अंचल पुलिस निरीक्षक की पद पर अलग से सर्किल इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गयी है. रजौली अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर पुलिस केंद्र से कौशलेंद्र और हिसुआ अंचल पुलिस निरीक्षक पद पर तत्कालीन पकरीबरावां थाने के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की नियुक्ति की गयी है. वहीं गोविंदपुर के निलंबित थानाध्यक्ष के स्थान पर पूर्व में साइबर थाना से पुलिस निरीक्षक विजय कुमार को कमान सौंपा गयी है. हिसुआ के अंचल निरीक्षक रंजन चौधरी को पकरीबरावां का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय कुमार को मुफ्फसिल से हटाकर हिसुआ थानाध्यक्ष और संजीत सिंह को साइबर थाना से मुफ्फसिल थाने की जिम्मेवारी दी गयी हैं, वहीं हिसुआ की तत्कालीन थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को साइबर थाना स्थानांतरित किया गया है. इससे संबंधित आदेश पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने जारी किया है. सभी स्थानांतरित व पदस्थापित अधिकारियों को अपने- अपने स्थान पर 24 घंटे के अंदर योगदान देने का आदेश निर्गत किया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले भी जिले से 68 पुलिस पदाधिकारियों को मगध प्रक्षेत्र के विभिन्न जिले में पदस्थापित हो जाने की कारण रिक्त पड़े करीब 23 थानाध्यक्षों को विभिन्न जिले से आए पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. नगर थाना के थानाध्यक्ष छोड़ लगभग सभी थानाध्यक्ष बदल दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

