नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर मुहल्ले से चार दिनों से लापता किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. रविवार की सुबह किशोर ने खुद अपने भाई नीरज कुमार को फोन कर बताया कि वह पटना–रांची उच्च पथ किनारे स्थित एक लाइन होटल में है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और किशोर को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में किशोर ने बताया कि गुस्से में घर छोड़कर निकल गया था. रास्ते में भूख लगने पर होटल में रुका और यहीं काम करने लगा. चार दिनों से परेशान परिजनों ने जब अपने लाड़ले को सकुशल देखा तो राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

