अकबरपुर में अंगों को कुचल कर व्यक्ति की निर्मम हत्या, आंखें फोड़ीं

Nawada news. अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित माखर पंचायत के कुम्हारबिगहा गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गयी. उसकी आंखें फोड़ दी गयी हैं.
कुम्हारबिगहा गांव में हुई घटना, खेतों से बरामद हुआ शव, एक हिरासत में क्रूरता से की गयी है हत्या, प्राइवेट पार्ट भी क्षतिग्रस्त : थानाध्यक्ष शुक्रवार की शाम लेबर खोजने घर से निकला था मनोज यादव कैप्शन- हत्या की जांच करते एफएसएल की टीम प्रतिनिधि, अकबरपुर (नवादा) अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित माखर पंचायत के कुम्हारबिगहा गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गयी. उसकी आंखें फोड़ दी गयी हैं. कई अंगों को बुरी तरह कुचल दिया गया है. शनिवार की सुबह गांव के खेतों से शव बरामद किया गया. उसकी पहचान गांव के ही मनोज यादव (45) के रूप में की गयी. मौके पर डीएसपी, अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि क्रूर हत्या हुई है. प्राइवेट पार्ट क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है. जांच तेजी से चल रही है. पूछताछ कर गांव के ही शंकर मिस्त्री नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा. भाई सोनारी यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम घर बनाने के लिए लेबर खोजने गया था. रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह ग्रामीण बधार की ओर शौच के लिए गये, तो देखा कि खेत में मनोज का शव पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन किस कारणों से इतनी बेरहमी से हत्या की गयी है, यह अभी पता नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. एफएसएल टीम ने भी जांच की. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मृतक के पांच पुत्र व पुत्री है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










