हिसुआ़
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर हिसुआ के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने मूलभूत सुविधा कोषांग की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की़ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. निर्वाची पदाधिकारी ने विशेष रूप से कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, पहुंच पथ, बिजली व व्हीलचेयर की सुविधा अविलंब पूरी की जाए, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

