17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

दिल्ली जाने के दौरान यूपी में ट्रेन की चपेट में आये

दिल्ली जाने के दौरान यूपी में ट्रेन की चपेट में आये सिर धड़ से अलग, गांव में छाया मातम प्रतिनिधि, मेसकौर. प्रखंड क्षेत्र की बिसिआइत पंचायत के पसाढ़ी गांव टोला नीमचक निवासी सुरेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मृत्यु रेल दुर्घटना में हो गयी. मनीष कुमार अपने घर नीमचक से शनिवार की शाम को दिल्ली निकले थे. उसी दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 23 किलोमीटर पहले हाथीपुर के समीप रेल की चपेट में आने से मनीष कुमार का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके कारण उसकी मृत्यु मौके पर हो गयी. उत्तर प्रदेश के महाराजगन थाने की पुलिस ने मनीष कुमार के घर वाले को फोन के माध्यम से सूचना दी. सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया. सूचना पाकर घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार कर परिवार वाले मंगलवार को घर आपस लौट गये. वे अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, भाई के अलावा दो बेटियों व एक बेटा को छोड़ गये. बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार वाले को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद की जायेगी. पसाढ़ी गांव स्थित एमजेबी स्कूल के संचालक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक की एक बच्ची को अष्टम वर्ग तक निःशुल्क शिक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel