नवादा न्यू एरिया मुहल्ले में रिटायर्ड नर्स के घर में भीषण चोरी पुलिस जांच में फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम से ले रही मदद प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया स्थित हनुमान नगर मुहल्ले में रविवार की देर शाम में भीषण चोरी की घटना हुई. सदर अस्पताल से अवकाश प्राप्त नर्स मांडवी कौशिक के घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. जानकारी के मुताबिक, लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 10 लाख रुपये नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मुहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना तब हुई, जब घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नकदी और गहने रखे थे. उसी घर के सामने उनका नया मकान है. पीड़ित नर्स अपने पति के साथ रात में खाना खाने के लिए दूसरे घर में गये थे. इसी दौरान पुराने घर में घुसकर चोरों ने अलमारी में रखे गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़िता के अनुसार, घर के मेन गेट की चाबी मेरे तथा मेरे देवर के पास ही रहती थी, फिर आखिर कैसे चोरी हुई. यह कहते हुए फफक-फफक कर रोने लगी. सबसे बड़ी बात यह कि घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसी पहचान वाले व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसे बखूबी पता था कि घर की चाबी और अलमारी की चाबी कहां थी. घटना की जानकारी तब हुई, जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे और गोदरेज खुला देखा. गोदरेज में रखे कीमती गहने तथा नकदी गायब थी. कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. यह दृश्य देख जोर-जोर से शोर मचाने लगे. शोर तथा जोर-जोर से रोने की आवाज सुन पीड़िता साहित अन्य लोग दौड़े. स्थिति देख सबके सब अवाक रह गये और लोगों की भीड़ जुट गयी. इस घटना के तत्काल बाद परिजनों ने सूचना नगर थाने को दी. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पंकज झा दलबल से घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की जांच शुरू की. क्या कहते हैं थानेदार नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम से मदद ले रही है. इसके अलावे अन्य तकनीकी की मदद से शीघ्र चोरी को अंजाम देने वाले की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड स्थित रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में दिनदहाड़े करीब 18 लाख रुपये नकदी चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी है. अब देखना है कि रिटायर्ड नर्स के घर में चोरी की घटना में पुलिस कितना तत्परता दिखा पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

