19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवाज टुडे फाउंडेशन के मैदान में जनसुराज ने की सभा

NAWADA NEWS.हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड स्थित आवाज टुडे फाउंडेशन के मैदान में शनिवार को जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बिहार में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और भ्रष्टाचार को समाप्त करना है.

प्रतिनिधि, अकबरपुर

हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड स्थित आवाज टुडे फाउंडेशन के मैदान में शनिवार को जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बिहार में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना, रोजगार के अवसर बढ़ाना और भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. जन सुराज सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष कर रही है. बिहार की जनता को जागरूक कर उनकी सरकार बनाना ही हमारा लक्ष्य है. कुशवाहा ने कहा कि बिहार को 40 वर्षों से लूटा गया है और अब समय आ गया है कि जनता बदलाव करे. जन सुराज की सरकार बनते ही महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगेगी, उद्योग-कारखाने लगेंगे और पलायन थमेगा. सभा में जिला परिषद सदस्य सूर्यदेव प्रसाद वर्मा ने भी कहा कि यदि जन सुराज सत्ता में आई तो बिहार भ्रष्टाचार मुक्त होगा और युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस अवसर पर आवाज टुडे फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार, अशोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिक्की साव, नरेश साव, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार, बबलू यादव, प्रिंस कुमार, रितेश कुमार, मनीष हलुआई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel