26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडलकारा नवादा में न्यायिक टीम का निरीक्षण व पौधारोपण कार्यक्रमविश्व पर्यावरण दिवस पर बंदियों को मिला स्वरोजगार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र

न्यायिक अधिकारियों की टीम ने जेल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

न्यायिक अधिकारियों की टीम जेल की व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

विश्व पर्यावरण दिवस पर बंदियों को मिला स्वरोजगार प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को मंडलकारा नवादा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, अवर सत्र न्यायाधीश सुभाष शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम राहुल कुमार तथा अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से मंडलकारा का निरीक्षण किया. कार्यक्रम की शुरुआत कारा परिसर में पौधारोपण के साथ हुई, जहां सभी न्यायाधीशों ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधे लगाये. इसके उपरांत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरएसइटीआइ ने एक माह पूर्व आरंभ मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण सत्र के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त बंदियों को प्रमाणपत्र सौंपा.इस निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारियों की टीम ने जेल परिसर के सभी प्रमुख भागों जैसे बंदी वार्ड, महिला वार्ड, पाठशाला, पुस्तकालय, अस्पताल आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने कारा की साफ-सफाई, बंदियों के लिए व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा तथा समग्र प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन के कार्यों की सराहना की. निरीक्षण के समय कारा अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, सहायक अधीक्षक राजेश कुमार एवं नंदू चौधरी, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, कारा चिकित्सक आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. पर्यावरण दिवस पर स्टेट बैंक के पदाधिकारी एवं कारा अधीक्षक की ओर से भी पौधारोपण किया गया, जिससे परिसर को हरित वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel