विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित
प्रतिनिधि, रजौली.
प्रखंड क्षेत्र के अमावां स्थित संगत परिसर में शुक्रवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार व प्रशांत प्रांजल के नेतृत्व में विकसित कृषि संकल्प अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है. इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना के डॉ. अनिरवण कमा एवं नोडल पदाधिकारी धनंजय कुमार मौजूद रहे. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं. इस कड़ी में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की गयी है. 29 मई के दिन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के जगन्नाथपुरी से शुभारंभ किया. साथ ही बताया कि 29 मई से 12 जून तक चलने वाले अभियान में वैज्ञानिकों की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद करेंगी. 15 दिवसीय अभियान के दौरान कृषि मंत्री लगभग 20 राज्यों की यात्रा कर किसानों और वैज्ञानिकों के साथ संवाद में शामिल होकर उत्साह बढ़ायेंगे. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 600 किसानों को गुर सिखाया गया. कर्मियों को डोर टू डोर जाकर किसानों को जागरूक करने को निर्देशित किया गया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों के बीच कृषि के नये तरीके एवं संसाधन का उपयोग कर बेहतर जानकारी देनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है