रजौली. थाना क्षेत्र के बांके मोड़ के समीप बीते बुधवार की दोपहर को अज्ञात हाइवा ट्रक द्वारा कुचल देने से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पुलिस और ग्रामीण शव की पहचान को लेकर मृतक का कटा हुआ हाथ, जिसमें सुनो देवी लिखा हुआ था, को वायरल किये जाने के बाद मृतक की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान धमनी पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित शिव नारायण बिगहा गांव निवासी कोल्हा महतो के लगभग 60 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव के रूप में हुई है. पड़ोसी भरत कुमार ने बताया कि महेंद्र यादव परसों ही दिल्ली से रजौली आए थे और बुधवार को हरदिया स्थित ससुराल से दोपहर को वापस अपने घर आने क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. महेंद्र यादव अपने पीछे पत्नी के अलावे दो बेटों एवं चार बेटियों को पीछे छोड़ गये हैं. सभी बच्चों का विवाह हो चुका है. मृतक का परिवार मजदूरी करके जीवन-बसर कर रहा है. पुलिस द्वारा शव मिलने के बाद गुरुवार को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि मृतक के परिजनों को पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए,बीडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20000 रुपया एवं डीटीओ के पास लाभुक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर 2 लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

