नवादा न्यूज : ट्रकों में सवार दो लोग घायल, दोनों वाहन जब्त
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित सद्भावना चौक के समीप एनएच-20 पर दो ट्रकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक ट्रक और टैंकलोरी शामिल हैं. ओवरटेक कर पास लेने के दौरान दोनों ट्रक की भिड़ंत हो गयी. ट्रक और टैंकलोरी एक ही दिशा से आ रहे थे. इसी बीच सामने से चल रहे बालू लदे ट्रक अचानक से रुक गया और पीछे से टैंकलौरी ट्रक टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें टैंकलोरी चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक चालक की पहचान झारखंड राज्य के चतरा जिला के अकौना निवासी नीरू यादव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बीआर 21 जीए 7675 और बीआर 27 जी 6849 को जब्त कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद टैंकलोरी चालक के शव को परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर रेत लदी थी. टैंकलोरी में तेल लदा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है