ePaper

डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

3 Dec, 2025 6:26 pm
विज्ञापन
डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

विज्ञापन

प्रतिनिधि, रजौली. भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती तीन दिसंबर 2025 को महादेव नगर स्थित कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में सम्मान के साथ मनायी गयी. यह कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरि की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भारत के इस महान सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता, संविधान सभा के अध्यक्ष थे और चंपारण सत्याग्रह में उन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर काम किया था. इस अवसर पर इंटक जिला महामंत्री कुंदन दीप ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सादर नमन करते हुए कहा कि वे न केवल महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि संविधान सभा के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने जोर दिया कि उनके संघर्ष, त्याग, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा ने हमें देशभक्ति की अनमोल सीख दी है. प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन चौधरी ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद गांधी जी के निकट सहयोगी रहे और उन्होंने नमक सत्याग्रह तथा भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया. इसके कारण उन्हें कई बार जेल भी जानी पड़ी. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बिहार में सदाकत आश्रम की स्थापना भी की. जयंती समारोह में उपस्थित होने वालों में कारू राम, मनोबर अंसारी, पैक्स अध्यक्ष रियाजउदिन, छोटे लाल दास, पंकज कुमार, डॉ अनुबारुल हक, रामलखन प्रसाद, बादल कुमार, डॉ रऊफ सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने भारत के प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KR MANISH DEV

लेखक के बारे में

By KR MANISH DEV

KR MANISH DEV is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें