26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चापाकल खराब, पेयजल संकट गहराया

पेयजल संकट से जूझ रहा भट बिगहा मोड़ के ग्रामीण, प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार

पेयजल संकट से जूझ रहा भट बिगहा मोड़ के ग्रामीण, प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

अकबरपुर प्रखंड की बलिया बुजुर्ग पंचायत के भट बिगहा मोड़ बजरंगबली मंदिर के निकट के लोग इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. गांव के मुख्य चापाकल के बंद हो जाने से लगभग 25 परिवारों की एक सौ से अधिक आबादी को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भट बिगहा मोड़ स्थित एकमात्र चापाकल पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों की समस्याएं और भी बढ़ गयी हैं. पेयजल की किल्लत से गांव की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. उन्हें रोजाना एक किलोमीटर दूर दूसरे टोले के चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में जहां जलस्तर पहले से ही गिरा हुआ है, ऐसे में एकमात्र चापाकल का खराब होना ग्रामीणों के लिए किसी आपदा से कम नहीं है. स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और प्रखंड कार्यालय में समस्या को लेकर गुहार लगायी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. चापाकल की मरम्मत को लेकर गांव के ओम शंकर प्रसाद तुरी, कुंती देवी, सकलदेव राम, चंदो देवी ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही चापाकल ठीक नहीं कराया गया, तो ग्रामीणों को गंभीर स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहते हैं

पदाधिकारी

भट्ट बिगहा मोड़ पर चापाकल के खराब होने की बात मेरे संज्ञान में आयी है़ एक-दो दिन के अंदर चापाकल को ठीक कर दिया जायेगा.

प्रिंस कुमार, जेइ, पीएचइडीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel