22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिली ट्रेनिंग

जिला स्वास्थ्य समिति नवादा सभागार में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नवादा कार्यालय. जिलास्तर पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य व आइसीडीएस विभाग के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से दो सत्रों में मिला. प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले में एनीमिया के मामलों को नियंत्रित करना और कार्यक्रम के प्रभावी रूप से चलाना है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह नोडल राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ अशोक कुमार व एसीएमओ डॉ सी केपी चक्रवर्ती ने प्रशिक्षण में एनीमिया के गंभीर प्रभाव पर प्रकाश डाला और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. दो सत्रो में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी बीइओ, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षीका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व प्रखंड से चयनित दो नोडल शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने एनीमिया की पहचान, रोकथाम और प्रबंधन के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने की. उन्होंने राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों, आयरन और फोलिक एसिड की आपूर्ति, पोषण सुधार, जागरूकता कार्यक्रम और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को रेखांकित किया. प्रशिक्षण में इन बिंदु पर हुई चर्चा – एनीमिया के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय. – स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन. – विभिन्न आयु वर्गों के लिए पोषण और आयरन सप्लीमेंटेशन की आवश्यकता. – एनीमिया मुक्त भारत के लिए योजना पर चर्चा -आयरन फोलिक एसिड की तिमाही मांग. – जमीनी स्तर पर डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया. कार्यशाला में सीडीपीओ कौवाकोल अंजली कुमारी, सीडीपीओ सदर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर डॉ योगेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वारसलीगंज डॉ आरती अर्चना ने एनीमिया के बचाव पर संवाद में जानकारी को साझा किया. कार्यशाला की सफलता में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सह नोडल कंसलटेंट एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम गजेंद्र कुमार व पिरामल फाउंडेशन से मंतोष कुमार का विशेष सहयोग रहा. सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और नवादा को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel