किशोर साइबर जालसाजों के शिकंजे में फंसा प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिले में साइबर अपराधियों ने एक किशोर को अपना शिकार बनाकर सनसनी फैला दी है. नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड निवासी मुन्नू कुमार लाल का 13 वर्षीय पुत्र ड्रोन की बैट्री खरीदने के चक्कर में साइबर गिरोह के जाल में फंसा गया. पलक झपकते ही उसके खाते से करीब तीन लाख रुपये साफ हो गये. जानकारी के मुताबिक, किशोर ने इंटरनेट पर कुरियर सर्विस का मोबाइल नंबर खोजा और बैट्री ऑर्डर करने के लिए कॉल किया. फोन उठाने वाले ठगों ने बेहद चालाकी से बच्चे को “रोबोक्रेज” नामक एप डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड होते ही खाते का पूरा नियंत्रण जालसाजों के हाथों में चला गया और देखते ही देखते खाते से ₹2,99,899 रुपये गायब हो गये. अचानक खाते से रकम उड़ जाने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों ने तुरंत साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद साइबर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर रकम बरामदगी की गुहार लगायी. सूत्रों के अनुसार, घटना किसी संगठित साइबर गिरोह का कारनामा प्रतीत हो रही है, जिसने फिशिंग एप का सहारा लेकर खाते से पूरी राशि उड़ायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

