26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कार से चार बोतल शराब बरामद, चार लोग गिरफ्तार

नवादा न्यूज : समेकित जांच चौक पर पुलिस ने की कार्रवाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा न्यूज : समेकित जांच चौक पर पुलिस ने की कार्रवाई

रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड के सीमावर्ती स्थित समेकित जांच पर उत्पाद बलों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आ रही एक लग्जरी कार से चार बोतल विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही कार में सवार रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्पाद बलों से सहयोग से सघन जांच की जाती है. इस दौरान झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जाती है. शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार एवं एएसआइ सौरभ कुमार ने एक लग्जरी कार संख्या एपी39केवाइ 5677 को जांच के लिए रोका. कार की जांच के क्रम में 750 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड की कुल चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. कार में सवार रहे चारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम थाना क्षेत्र निवासी स्व. सुब्बा राव के पुत्र बि. अजय कुमार, स्व. सुब्बा राव के पुत्र पीवीवी राम मोहन राव, स्व. सीताराम के पुत्र शिवा प्रसाद एवं गंगाधर के पुत्र श्री कृष्णा के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ही शराब लेकर स्वयं के उपयोग के लिए चले थे.

बस से भी शराब बरामद

वहीं, दूसरी ओर भोजपुर क्लासिक बस संख्या बीआर19पी 0852 पर सवार एक यात्री के पास से 750 एमएल वाली आइकॉनिक व्हिस्की नामक एक बोतल शराब बरामद हुई. युवक की पहचान छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र पुरुषोत्तम सिंह के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व कार के अलावे गिरफ्तार पांच लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel