दोनों पक्षों ने लगाया बैनर-पोस्टर फाड़ने, पार्टी का झंडा हटा देने और जबरन पोस्टर लगाने का आरोप पुलिस अपने साथ भाजपा के पूर्व विधायक को ले गयी थाना प्रतिनिधि, हिसुआ. वोटर अधिकार यात्रा को हिसुआ पहुंचने से पहले मंगलवार की सुबह पार्टी का बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष जमकर उलझे और बात हाथापाई पर उतर आयी. दोनों पक्ष काफी देर तक अड़े रहे. उनके समर्थक अपने-अपने पार्टी के झंडे, बैनर और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते रहे. हालांकि, पुलिस और प्रशासन के लोग पूरी संयम और मुस्तैदी से दोनों पक्षों को नियंत्रण करने में लगे रहे. मामला काफी देर तक तूल पकड़े रहा. जिला पुलिस और प्रशासन के पहुंचने पर भी मामला दोनों तरफ से गर्म ही रहा. पूर्व विधायक अनिल सिंह का आरोप था कि नगर पर्षद के होडिंग पर दोनों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया आगमन का बैनर था, जिसके ऊपर नीतू कुमारी और उनके समर्थकों ने वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगा दिया. अन्य जगहों पर लगे भाजपा के बैनर पोस्टरों को फाड़ा गया. इसको लेकर कांग्रेस विधायक व उनके समर्थकों को चेतावनी दी गयी और बैनर हटा लेने की मांग की गयी, लेकिन मांग नहीं मानने पर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख और बैनर हटाने की मांग को लेकर हमें अपने समर्थकों के साथ झंडा, बैनर और पोस्टर के साथ सड़क पर आना पड़ा. इधर, वर्तमान कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व विधायक यात्रा के समय माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी योजना सफल नहीं होगी. भाजपा का कार्यक्रम हिसुआ में नहीं, गया जी में है और पहले से होर्डिंग पर बैनर लगा दिया, जबकि हमने जिला प्रशासन से वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगाने की इजाजत ली थी. मैंने जिला और स्थानीय प्रशासन को सारी बातों की जानकारी दी थी. चूंकि, हमारा प्रोग्राम पहले है, इसीलिए वे वोटर अधिकार यात्रा के बाद बैनर-पोस्टर लगाते. मेरे और प्रशासन के कहने पर भी हिसुआ नगर पर्षद के इओ ने भाजपा के बैनर पोस्टर को नहीं हटाया. चूंकि, राहुल जी का कार्यक्रम 19 को था, इसीलिए 19 की सुबह मुझे उक्त होर्डिंग पर यात्रा का बैनर लगाना पड़ा. यात्रा में विघ्न डालने की कोशिश विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि हमने कहा कि यात्रा के बाद 19 की शाम से ही वो वहां भाजपा का बैनर लगा लें. लेकिन, वे नहीं मानें और रातों-रात कांग्रेस पार्टी का झंडा व बैनर को हटाया गया. उसे गायब किया गया और क्षति पहुंचाई गयी. भाजपा के पूर्व विधायक समेत उनके समर्थक रात से काफी ज्यादती कर रहे थे. हमने तो कुछ बैनर सुबह में लगाया है और आखिर में वे यात्रा के समय मुख्य स्थल पर माहौल को बिगाड़ने और यात्रा में विघ्न डालने पहुंच गये. लेकिन, वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से सफल होगी. पुलिस उन्हें थाने ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

