गोंदापुर मुहल्ले की घटना
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मुहल्ले की एक महिला बिंदु देवी ने अपने भाई का स्कूटी सहित अपहरण कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला का मौसेरा भाई राहुल कुमार उसके घर आ रहा था. इसी बीच पीड़िता के मुहल्ले के इमरान मियां, नियाज मियां, अरमान मियां, रुस्तम मियां, रिफान मियां और लंबू मियां ने घर से 100 मीटर पहले ही स्कूटी सहित राहुल का अपहरण कर लिया. पीड़िता ने भाई की काफी खोजबीन की. इसी दौरान पीड़िता का अपहृत भाई राहुल कब्रिस्तान से आते दिखा. इसके बाद पीड़ित महिला अपहृत भाई को लेकर घर पहुंची. वहां एक बार फिर उक्त सभी आरोपित पीड़िता के घर पर पहुंचे और गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव के बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंची और उक्त आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने और छिनतई आदि के आरोप में नगर थाना की पुलिस को आवेदन सौंपा है. नगर थाने की पुलिस पीड़ित महिला से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है