17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुलजार नगर भदौनी निवासी एक महिला ने सदर अस्पताल में फर्द बयान देकर अपने मुहल्ले के ही सात लोगों को नामजद तथा 10 अज्ञात के विरुद्ध गाली-गलौज और मारपीट आदि के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता आवेदा खातून के मुताबिक, हड्डी को इधर-उधर फेंकने को लेकर विवाद होना बताया है. फर्द बयान के मुताबिक, गुलजार नगर निवासी कारा भाट, तुफैल भाट और साहिल भाट तथा नान्हु नगर निवासी मो झन्ना भाट, जॉनी भाट, अजहर भाट, वाहिद भाट तथा 10 अज्ञात लोग सभी मिलकर उसकी मां माबिया खातून के आवास पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे. जब गाली का विरोध किया गया, तो उक्त सभी आरोपितों द्वारा लाठी-डंडे और लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी गयी. इसमें पीड़िता आवेदा खातून, सलीहा खातून सहित मां माबिया खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों द्वारा तीनों जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां नगर थाने की पुलिस पहुंची और पीड़िता के फर्द बयान को कलमबद्ध कर नगर थाना को सौंप दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस कांड संख्या 601/ 25 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है