सड़क सुरक्षा को लेकर किया जा रहा आवेदन प्रतिनिधि, नवादा नगर. जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार नवादा जिले में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रख वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस पहल के तहत ट्रक, बस, ऑटो, इ-रिक्शा एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों के चालकों का परीक्षण किया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि यह शिविर 24 सितंबर को आयोजित होगा. शिविर सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा. इसके अंतर्गत नवादा नगर क्षेत्र के पांच प्रमुख बस पड़ावों पर नेत्र परीक्षण किया जायेगा. श्री पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों का स्वास्थ्य व विशेषकर नेत्र परीक्षण बेहद आवश्यक है. दृष्टि संबंधी समस्या से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में शिविर सड़क हादसों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देगा. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी, जो चालकों की जांच कर आवश्यक परामर्श भी देगी. जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं और अपनी जांच अवश्य कराएं. यह पहल सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है. इन जगहों पर लगेगा शिविर बुडको बस स्टैंड, नवादा बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बस स्टैंड, नवादा 03 नंबर गेट बस स्टैंड, नवादा हिंदुजा बस स्टैंड, नवादा रजौली बस स्टैंड, नवादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

