23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा से जीवन का हर लक्ष्य पाना संभव : डॉ एस सिद्धार्थ

नवादा न्यूज : मॉडर्न में राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रशिक्षु प्रमाणपत्र वितरण व सम्मान समारोह में भाग लेने नवादा पहुंचे शिक्षा विभाग के एसीएस

नवादा न्यूज : मॉर्डन में राष्ट्रीय संगोष्ठी सह प्रशिक्षु प्रमाणपत्र वितरण व सम्मान समारोह में भाग लेने नवादा पहुंचे शिक्षा विभाग के एसीएस

डॉ एन विजयलक्ष्मी को नवादावासी बेटी का स्नेह देते हैं, उस नाते डॉ एस सिद्धार्थ ने भी नवादा से अपना पारिवारिक नाता जोड़ा

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

शिक्षा से जीवन के हर लक्ष्य को पाना संभव हो सकता है. उक्त बातें अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ एस सिद्धार्थ ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के तत्वावधान में आयोजित उच्च शिक्षा नयी चुनौतियां एवं नए अवसर विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा सह प्रशिक्षु प्रमाणपत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में कहीं. उक्त कार्यक्रम में डॉ एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे. साथ ही डॉ एन विजयलक्ष्मी अपर मुख्य सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार अतिथि रूप में शिरकत कर रही थीं. गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ एस सिद्धार्थ ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों के विषय में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि भारत में बेरोजगारी से अधिक बड़ी समस्या रोजगार की प्राप्ति के लिए आवश्यक कौशल का नहीं होना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि शिक्षण संस्थान अपने पाठ्यक्रमों को उद्योगों एवं रोजगार प्रदाताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाएं, ताकि हमारे युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में नौकरियां मिल सके. उन्होंने समावेशी समाज बनाने की दिशा में शिक्षा को एक सफल हथियार बताते हुए कहा कि शिक्षा ही सामाजिक समानता लाती है तथा विकास के नये द्वार खोलती है. डॉ एस सिद्धार्थ ने युवाओं को कौशलपूर्ण शिक्षा की प्राप्ति के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के विषय पर जोर दिया.

मॉडर्न शैक्षणिक समूह की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने इस बात को भी विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए इंगित किया कि रोजगार के लिए उपयोगी कौशल प्रदान करने की शिक्षा भी मॉडर्न शैक्षणिक समूह दे रहा है, जो एक सराहनीय कार्य है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में मॉडर्न शैक्षणिक समूह और नये प्रयोगों को स्फूर्त करने में सफल होगा.

कई क्षेत्रों में किया गया काम

डॉ एन विजयलक्ष्मी ने नवादा जिले में अपने कार्यकाल से जुड़ी घटनाओं एवं सामाजिक नवजागरण विशेष रूप से बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों के सम्मान की रक्षा आदि के प्रयोगों की चर्चा करते हुए उन्हें प्राप्त व्यापक जन-सहयोग की स्मृतियों को साझा किया. उन्होंने इंगित किया कि भले ही नवादा उनका कार्यक्षेत्र अब नहीं हो, पर उस कालखंड की स्मृतियां अक्षुण्ण हैं. कहा कि उन्हें बड़े सपने तो देखने ही चाहिए. साथ ही कठिन परिश्रम कर उन सपनों को पूरा करने की दिशा में भरपूर मेहनत करते हुए सशक्त कदम भी बढ़ाने चाहिए, ताकि उनके सपने पूरे हो सकें. उन्होंने कठिन परिश्रम को ही सफलता की पूंजी बताया. उन्होंने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के बीएड, एमएड, डीएलएड, बी फार्मा, डी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, आरएएनएम के साथ बीएससी, बीए एवं बीकॉम के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया और उनके सुखद भविष्य की कामना भी की.

डॉ शैलेश ने अकादमिक गतिविधियों से कराया अवगत

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने मुख्य अतिथि, गौरव अतिथि एवं अन्य अतिथियों तथा संगोष्ठी में आये महनुभवों को मॉडर्न समूह की अकादमिक गतिविधियों से परिचित कराया. उन्होंने मुख्य अतिथि डाॅ सिद्धार्थ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रयासों की सराहना की और बिहार के मानचित्र पर उनके अवदानों को युगांतरकारी सफलता वाला बताया. सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह बचपन बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ मुख्तारुल हक ने डाॅ एन विजयलक्ष्मी के निर्भीक और निष्पक्ष तथा न्यायकेंद्रित प्रशासन की पद्धति की सराहना की. नवादा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित एवं सम्यक निदान के क्रम में डाॅ सिद्धार्थ की भूमिका की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में बिहार शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रतिमान रचेगा. कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य मनीराम ने किया. कार्यक्रम की सफलता में गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार, सहायक प्रो मनोज कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ रामनरेश झा, एमएड विभागाध्यक्ष डॉ कुमार अभिषेक, सहायक प्रो नवेंदु धीरज, डीएलएड विभागाध्यक्ष देवकांत साहू आदि लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel