प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
श्रम संसाधन विभाग, संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय के तत्वावधान में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने करने के लिए जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें फ्रीडम स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, मुंगेर ने 40 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की थी. नियोजन कैंप में कुल 46 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें से 25 योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया और साक्षात्कार के बाद 17 आवेदकों का स्थल पर ही चयन किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन, यंग प्रोफेशनल राजू आंबेडकर व डीएसएम प्रिंस कुमार ने उपस्थित युवक-युवतियों को विभिन्न रोजगार योजनाओं और प्रयासों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम में कार्यालय के सभी कर्मियों की सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका रही. जिला नियोजनालय ने बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आगे भी ऐसे जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

