किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के फायदों के बारे में बताया
प्रतिनिधि, रजौली
प्रखंड के कृषि कार्यालय में सोमवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के फायदों के बारे में बताया गया. गोष्ठी में खरीफ मौसम में होने वाली फसलों की उन्नत खेती के तरीकों पर भी चर्चा की गयी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार ने किसानों को जीवा अमृत और बीज अमृत बनाकर खेती करने के तरीके बताये. उन्होंने रासायनिक खाद के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी. वहीं प्रभारी बीएओ धनंजय कुमार ने प्राकृतिक खेती के महत्व और खरीफ फसलों की उन्नत खेती के बारे में विस्तार से बताया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार रंजन ने जीवामृत और बीजामृत बनाने की विधि समझाये. किसानों ने जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने में रुचि दिखाई और इस दिशा में और अधिक जानकारी और समर्थन की मांग की. कृषि विभाग ने किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी है,जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे और फसलों की उत्पादकता बढ़े. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक राजेश रंजन, शंभू कुमार,एटीएम अंशिका कुमारी,पूजा कुमारी व किसान सलाहकार विजय प्रसाद समेत कई किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

