नवादा न्यूज : मधुबन व मोतनाजे के ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन की हुई बैठक
नवादा कार्यालय.
जिले की विभिन्न परियोजनाओं के भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक में गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-2 से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. नारदीगंज में मधुबन जलाशय के निर्माण, भू-अर्जन, विस्थापन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के संदर्भ में मधुबन व मोतनाजे के ग्रामीणों और जिला प्रशासन के बीच चर्चा हुई. यह बैठक मंगलवार को मधुबन के सरकारी विद्यालय में हुई. इसका मुख्य उद्देश्य पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन समिति के गठन में प्रभावित व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. सरकार के नियमानुसार यदि किसी परियोजना में 100 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण आवश्यक होता है, तो प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन के लिए एक समिति का गठन किया जाता है. इस समिति का मुख्य कार्य पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन योजना तैयार करना, उसकी निगरानी करना तथा यह सुनिश्चित करना कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा, आवास, रोजगार और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो. चूंकि, इस समिति में प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधि, महिलाओं का प्रतिनिधित्व, एससीएसटी के सदस्य, ग्राम पंचायत या स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होते हैं. इसीलिए, बैठक में ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वे इस समिति में सक्रिय भागीदारी करें, ताकि पुनर्वास व पुनर्व्यवस्थापन योजना को शीघ्रता से तैयार किया जा सके. इसके अलावा ग्रामीणों से सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन एसआइए अध्ययन कर रही एसआइए इकाई आद्री, पटना को आवश्यक जानकारी साझा करने और अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया, जिससे भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण की जा सके. भू-अभिलेख पूर्ण करने के लिए उचित कार्रवाई करेंबैठक में ग्रामीणों ने भू-अभिलेख व दस्तावेजों से संबंधित आवश्यकताओं पर सवाल उठाये. इस संबंध में एसडीओ अखिलेश कुमार, अंचलाधिकारी, नारदीगंज को निर्देश दिया गया कि वे अंचल टीम के साथ ग्रामीणों के आवश्यक भू-अभिलेख पूर्ण करने के लिए उचित कार्रवाई करें. उनके दस्तावेजों की जांच व भू-अभिलेख संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम मधुबन में दो अप्रैल से और उसके बाद मोतनाजे में विशेष शिविर लगाकर दूर करें. मौके पर एसडीओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, बीडीओ, नारदीगंज, सीओ, नवादा, नारदीगंज, थाना प्रभारी, नारदीगंज, एसआइए इकाई आद्री पटना के प्रतिनिधि, संवेदक प्रतिनिधि एवं मधुबन व मोतनाजे के ग्रामीण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है