36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व सिविल सर्जन ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

अधिकारियों ने सुथरा रखने का दिया निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

नारदीगंज. डीएम रवि प्रकाश व सिविल सर्जन डाॅ नीता अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. डीएम व सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी ने जब निरीक्षण के क्रम में प्रसव कक्ष के समीप पहुंच कर महिला रोगियों से इलाज से संबंधित पूछताछ की. इसी बीच दूध पीने वाले गंदे बोतल पर डीएम की नजर पड़ गयी. जिस महिला को समझाते हुए उन्होंने कहा यह दूध का बोतल है,आप इसी गंदे बोतल से अपने बच्चे को दूध पिलाते हैं. इससे संक्रमण फैलने का डर रहता है. गर्म पानी से इसे खूब अच्छी तरह से साफ सुथरा रखकर बच्चे को दूध पिलाने की नसीहत दी, ताकि बच्चे स्वस्थ्य रह सके. शल्य कक्ष का अवलोकन के दौरान खिड़की खुला देखकर डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को समझते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है. खिड़की खुला छोड़ देने से उड़ने वाले धूलकणों से यहां रखे उपकरण प्रभावित होंगे, ऐसे में रोगियों पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा. इसे साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान आउट डोर, प्रसव कक्ष, दवा भंडारण, ओटी, एक्सरे कक्ष, पंजीकरण, साफ सफाई के साथ विभिन्न प्रकार का पंजी के साथ विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिये. दंत कक्ष को अव्यवस्थित देखकर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. दवा भंडारण के विषय में जब डीएम ने पूछताछ की तब फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने कहा इस केंद्र में ओपीडी में 175 दवाई है, वही आकस्मिक सेवा में 67 दवाइयां केंद्र में उपलब्ध है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा इस केंद्र में औसतन प्रतिदिन 200 से 250 रोगी आउटडोर में इलाज के लिए आते हैं, वही आकस्मिक सेवा में भी रोगियों का इलाज होता है. प्रत्येक माह 200 सौ महिलाओं का प्रसव होता है, जिसमे 15 से 20 जच्चा बच्चा को विशेष परिस्थितियों में रेफर किया जाता है. वैसे जच्चा बच्चा जो हीमोग्लोबिन की कमी,सांस लेने में दिक्कतें, बिलिडिंग वाले को बाहर भेजा जाता है. बंद पड़े एक्सरे को जल्द चालू होने की बात कही गयी. मौके पर ओएसडी राजीव कुमार, बीडीओ सोनिया ढनढननिया,सीओ रईस आलम, थाना अध्यक्ष प्रभा कुमारी,डा. विजय कुमार परमेश्वरम, डाॅ अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार, लेखापाल जयप्रकाश कुमार, प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश शर्मा समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel