23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 2494 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 7548 उपस्थित

जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केंद्रों पर 10042 परीक्षार्थियों के लिए थी व्यवस्था

नवादा सदर. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में 2494 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बुधवार को बिहार बंद के दौरान कराये गये परीक्षा में कई परीक्षार्थी कई कारणों से सेंटर तक नहीं पहुंच पाये. बिहार पुलिस में सिपाही पद की रिक्तियों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा जिला अंतर्गत कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने बुधवार को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सीताराम साहू कॉलेज नवादा, मध्य विद्यालय केंदुआ, दिल्ली पब्लिक स्कूल नवादा सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. वहीं, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने इस क्रम में सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया. परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा परीक्षा कार्य में लगे सभी सीएस, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानों आदि को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय. कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय एवं उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय. जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10042 थी. बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में कुल 10042 परीक्षार्थियों में से 7548 परीक्षार्थी उपस्थित हुए अनुपस्थित छात्रों की संख्या 2494 रही. सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें