30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार किसानों को सुविधा देने में रही फेल : किसान सभा

वक्त्ताओं ने किसानों की वर्तमान दुर्दशा पर व्यक्त की चिंता

नवादा कार्यालय. जिला किसान सभा का 16वां जिला सम्मेलन शुक्रवार को नरहट प्रखंड अंतर्गत हाट बाजार तारोपुर स्थित एसके राना अध्ययन केंद्र के शहीद ऋषि कुमार हॉल में हुआ. सम्मेलन में आमसभा, प्रतिनिधि सभा व कार्यकारिणी गठन किया गया. आमसभा की अध्यक्षता दशरथ प्रसाद यादव ने की. संचालन का दायित्व किसान सभा के जिला सचिव गोविंद प्रसाद ने निभायी. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य किसान सभा के संगठन सचिव सीताराम शर्मा ने भाग लिया और सांगठनिक सत्र में बतौर पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया. प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल के साथी इंद्रदेव प्रसाद और भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने की. वक्ताओं ने मुख्य रूप से किसानों की वर्तमान दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए राज्य व केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया. मुख्य वक्ता सीताराम शर्मा ने कहा कि हम किसानों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते, बल्कि सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने 2006 से एपीएमसी कानून रद्द करने और फसल बीमा योजना को बंद करने के सरकारी फैसले का विरोध करते हुए किसानों के हित के लिए आगे आने का आह्वान किया. सीपीआइ के जिला सचिव जयनंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों की एकता और चरणबद्ध आंदोलन के जरिये सरकार के किसान विरोधी नीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है. प्रतिनिधि सभा में 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और उन्हें दीक्षित करते हुए आगे की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में गोविन्द प्रसाद, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, अशोक कुमार, भोला मिस्त्री, रामशरेख प्रसाद यादव, रामचन्द्र यादव, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, अखिलेश कुमार सिंह, रामतिलक यादव, उमाकान्त सिंह, राजकुमार प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, पारसनाथ कुमार, मो शवनम, इन्द्रदेव प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद यादव का नाम उल्लेखनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें