नवादा नगर.
मंगलवार को जिला नियोजनालय, नवादा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन ने 66 छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी किट का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार यह योजना विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए चलायी जा रही है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. पात्रता की शर्तों के अनुसार, लाभार्थी का निबंधन राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर कम से कम छह माह पूर्व होना आवश्यक है. इसी आधार पर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और वरीयता सुनिश्चित की जाती है.सुनील सुमन ने परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी सहयोग मिलेगा. उन्होंने सभी इच्छुक युवाओं से अपील की कि वे शीघ्र ही अपना निबंधन एनसीएस पोर्टल पर कराएं, ताकि भविष्य में संचालित होने वाली स्टडी किट वितरण योजना का लाभ उन्हें समय पर मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

