काशीचक.
काशीचक स्टेशन परामर्श दात्री समिति की बैठक स्टेशन प्रबंधक दिनेश राम की अध्यक्षता में आहूत की गयी. बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक नंबर एवं दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर एक-एक चापाकल, फूट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन परिसर का बाउड्री वॉल दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर बड़ा शेड का निर्माण, काशीचक स्टेशन के नजदीक डेढ़गांव होल्ट पर गाड़ी संख्या 53627, 63355, 63315, 53403, 63323, 53404, 63356 तथा 63322 का ठहराव नहीं है. इसमें यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इन ट्रेनों का ठहराव भी यहां करना जरूरी है. सदस्यों ने ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांगों को उठाया. इस मौके पर यातायात निरीक्षक अंजन दिवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, बैठक से शामिल अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. मौके पर पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, दिनेश सिंह, रामानंदन सिंह, सुधीर सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

