रजौली. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को आये आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि के दौरान दर्जनों पेड़ उखड़ गये. पेड़ों की डाली फट गयी. आंधी-पानी से सब्जी, मूंग व आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. पुरानी बस स्टैंड निवासी विजय विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, छोटी बढही, गुड्डू बढ़ई, लिलो यादव व मुन्ना यादव ने बताया कि पुरानी बस स्टैंड में नीम का पेड़ आंधी-पानी से दो भाग में बंट गये हैं, जो कभी भी पास के मकान पर गिर सकता है. इससे बड़ा दुर्घटना हो सकती है. इसको लेकर वन विभाग को भी जानकारी दी गयी है. लेकिन, अभी तक फटे हुए पेड़ का किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होने से लोगों के मन में डर बना हुआ है कि थोड़ी-सा भी हवा आने पर उक्त फटा हुआ पेड़ घरों पर गिरने से जान माल की हानि व भारी नुकसान हो सकता है. वहीं, किसान मोहन चौधरी, चंद्रशेखर सिंह, शर्मा पंडित, पवन पंडित के साथ दर्जनों किसानों ने कहा कि हम लोगों का मूंग का खेती व आम के फसल में काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि होने से सब्जी के खेती में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है