भव्य आयोजन और बेहतर व्यवस्था पर जोर प्रतिनिधि, नवादा नगर. इंदिरा चौक स्थिति साहू सदन में रविवार की देर रात नगर दुर्गा पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अंशुमन शर्मा ने की. इस दौरान शहर की सभी प्रमुख पूजा समितियों के अध्यक्ष और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य इस वर्ष होने वाली दुर्गा पूजा को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना था. बैठक में अध्यक्ष अंशुमन शर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने नगर प्रशासन से मांग की कि प्रत्येक प्रमुख मार्ग पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये. इसके साथ ही हर सड़क पर पानी की टंकी और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि श्रद्धालुओं और आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी स्पष्ट चर्चा की गयी. समिति ने शोभिया कृषि फाॅर्म और कादीरगंज को प्रतिमा विसर्जन स्थल के रूप में चिह्नित किया. अध्यक्ष ने बताया कि कृष्ण मेमोरियल कॉलेज से मंगर बिगहा पुल तक, वीआइपी कॉलोनी के यादव चौक से हरिशचंद्र स्टेडियम तक और आरएमडब्ल्यू से नगर परिषद कार्यालय तक लाइटिंग की विशेष व्यवस्था करायी जायेगी. साथ ही मिर्जापुर से लेकर स्टेशन रोड तक भव्य रोशनी से शहर जगमगाने लगेगा. बैठक में भगत सिंह चौक के जलजमाव की समस्या पर भी विशेष ध्यान दिया गया. तय हुआ कि वहां जल निकासी एवं संपूर्ण सफाई कार्य सुनिश्चित किया जायेगा. रेलवे क्रॉसिंग पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे. इस अवसर पर सचिव नरेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, संरक्षक राजकुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि इस वर्ष प्रतिमाओं का विसर्जन एक साथ किया जायेगा, जिससे शोभायात्रा और भी आकर्षक और अनुशासित दिखायी देगी. नगर दुर्गा पूजा समिति की इस बैठक में लिये गये निर्णयों से स्पष्ट है कि इस बार का दुर्गा पूजा उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि बेहतर व्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक समन्वय का भी उदाहरण प्रस्तुत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

