8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत की मुख्य पार्षद से 20 ग्राम सोने की चेन की ठगी

बर्तन व जेवर चमकाने वाले पाउडर बेचने वालों ने दिया घटना को अंजाम

बर्तन व जेवर चमकाने वाले पाउडर बेचने वालों ने दिया घटना को अंजाम

ठगों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और ठगी की घटनाओं से आम लोगों के साथ-साथ खास भी परेशान हैं. रविवार के दिन लगभग 11 बजे दो ठग नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मानती देवी से 20 ग्राम सोने की चेन की ठगी कर फरार हो गये. हालांकि, दोनों ठगों के घर के अंदर आने और घर से बाहर भागने की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार को इमलियाटांड़ स्थित मुख्य पार्षद पुत्र प्रमोद कुमार के घर दोनों ठगों ने दस्तक दी. किंतु, प्रमोद कुमार ने दोनों को घर में प्रवेश नहीं दिया. दोनों ठग पार बाध स्थित मुख्य पार्षद मानती देवी के घर गये.

बर्तन चमकाने वाले पाउडर बेचने के नाम पर ठगी

घर में रही मुख्य पार्षद को लगा कि नगर पंचायत कार्यालय से कोई कर्मी आया होगा. मुख्य पार्षद ने ठगों को घर के अंदर आने को कहा. एक ठग अपनी पीठ पर बैग रखे हुए था, जो घर के अंदर आया और कहा कि हम पुराने कांसा और पीतल के बर्तन को पाउडर से साफ करके नया जैसा चमका देते हैं. इसके बाद मुख्य पार्षद ने घर में रखे एक पुराने कांसा का लोटा ठग को दिया और ठग ने पाउडर की मदद से लोटे को एकदम नया जैसा चमका दिया. इसके बाद मुख्य पार्षद के गले में रही सोने की चेन को भी चमकाने की बात कहने लगा. मुख्य पार्षद ठग की बात में आ गयी और गले से 20 ग्राम सोने की चेन ठग को चमकाने के लिए दे दी. ठग ने पाउडर से चेन को मुट्ठी में बंद कर दिया और कहा कि अब सोने की चेन को फ्रिज में पांच मिनट रखिए. इसी बीच ठग ने धोखे से सोने की चेन को अपने पास रख लिया. जब तक मुख्य पार्षद समेत घर के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते, तब तक दोनों ठग बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद आसपास के लोग दबी जुबां से कहते नजर आये कि मुख्य पार्षद के दोनों घरों को ठगों ने निशाना बनाने का प्रयास किया था, जिसमें एक में सफल भी हो गये. लोगों को संदेह है कि इस ठगी में स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है.

ठग को पकड़ने वाले को 50 हजार का इनाम

सोने की चेन ठगी होने के बाद परिजन परेशान हो गये. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से ठगों के फुटेज निकालकर सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्स एप व इंस्टाग्राम पर अपलोड करके ठगों की पहचान करने वाले अथवा ठगों को पकड़ने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये नकदी इनाम देने की घोषणा की जा रही है.

थाने में प्राथमिकी दर्ज

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद मानती देवी से ठगी को लेकर उनके पौत्र शेखर सुमन ने लिखित आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel